पटना/ कोविड - 19 की दूसरी लहर के दौरान समर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फुलवारी शरीफ़ और उसके आसपास के इलाकों में रह रहे सैकड़ों परिवारों के बीच खाद्यान्न सामाग्री का वितरण किया जा रहा है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष नशुर अजमल ने बताया कि क्षेत्र के युवाओं द्वारा संचालित यह ट्रस्ट आपसी चंदा कर के जरूरतमंदों तक खामोशी के साथ खाने पीने के समानों, आवश्यक दवाओं और आक्सीमीटर और आक्सीजन की निशुल्क आपूर्ति कर रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष नशुर अजमल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा लगभग एक सौ से अधिक गंभीर मरीज़ों बेहतर इलाज के लिए एम्स सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया तथा उनके समूचित इलाज की व्यवस्था की गयी। इसके अलावा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को मुफ्त डाक्टरी सलाह और दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट प्रभावित परिवारों को राशन और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति तब तक जारी रखेगा जब तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के सदस्यों विशेष रूप से मुश्ताक अहमद हनी, संजीव आनंद, उदय प्रताप सिंह, राहुल यादुका, फुरक़ान अहमद आज़मी, मो. खोबैब मजीद, सरफराजउद्दीन, सैयद मुबशिर दानिश, नूरूल्ला क़मर और जहांगीर आलम कोरोना के मरीजों और उनके परिवारों तक खाद्यान्न और दवाओं समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में दिन रात लगे हुए हैं।