पटना/ अखबार के हॉकरों की हड़ताल यहाँ आज भी जारी रही, जिस कारण लोगों को आज दूसरे दिन भी अखबार नहीं मिल पाया।
अख़बार छप तो रहे हैं लेकिन कल से ही पटना शहर के हॉकर अख़बार नहीं उठा रहे। हॉकरों की मांग प्रति अखबार कमीशन बढ़ाने की है। उनका कहना है कि बहुत दिनों से उनका कमीशन नहीं बढ़ा है, जबकि अख़बार विज्ञापन से मोटा पैसा वसूल करते हैं, रेट बढ़ाते रहते हैं। दरअसल एक अखबार पर हॉकर को 1.12 रु मिलते है, जबकि उनकी मांग 1.50 रु की है।