पटना। उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार और पटना से प्रकाशित सबसे बडे़ उर्दू दैनिक कौमी तंजीम के संपादक अजमल फरीद इलाज के दौरान कोमा में चले गए हैं । 12 जुलाई को ब्रेन हेम्रेज होने के बाद उन्हे पटना से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कौमी तंजीम के सूत्रों ने आज बताया कि उनके कोमा में चले जाने और डाक्टरों के इनकार के बाद उन्हें वापस एमबुलेंस से पटना लाया जा रहा है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। कल शाम तक पटना आने की उम्मीद है। पटना आने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा ।