नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती को निर्देश दिया है कि गणतंत्र दिवस प्रसारण के दौरान टीवी स्क्रीन पर एक इनसेट बॉक्स की व्यवस्था की जाए जिसमें संकेत भाषा प्रस्तोतकर्ता/ विशेषज्ञ के माध्यम से 26 जनवरी 2014 के गणतंत्र दिवस परेड समारोह के प्रसारण की जानकारी दी जाए। प्रसार भारती को अपने तीनों अखिल भारतीय चैनलों में यह प्रावधान करने को कहा गया है। यह अतिरिक्त सुविधा डीडी उर्दू, डीडी भारती और डीडी न्यूज़ पर भी उपलब्ध होगी।
यह निर्णय उन सभी नि:शक्तजनों के लिए लिया गया है जिनकी श्रवण शक्ति नहीं है। सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने हाल ही में राष्ट्रीय बधिर संघ के प्रतिनिधियों से भेंट की थी जिसमें संघ के प्रतिनिधियों ने गणतंत्र दिवस परेड के सजीव प्रसारण के दौरान टी वी स्क्रीन पर इनसेट बॉक्स में संकेत भाषा दुभाषिए की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था। मंत्री महोदय ने इसपर तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिया था और अब इस कार्य के संबंध में निर्देश भी दे दिया गया है। इस तरह की पहल मंत्रालय ने पहली बार की है और बहुत ही कम समय में इस पर अमल का निर्देश दे दिया गया है।
(PIB)