अश्लील कार्यक्रम दिखाने और महिलाओं-बच्चों को गलत ढंग से पेश करने की शिकायतें
नई दिल्ली। सरकार ने विभिन्न टेलीविजन चैनलों के खिलाफ अश्लील कार्यक्रम दिखाने और महिलाओं और बच्चों को गलत ढंग से पेश करने वाले विज्ञापन दिखाने के 62 मामलों में कार्रवाई की है।
सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज राज्यसभा में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मनोरंजन चैनलों की आत्म-नियमन संस्था प्रसारण सामग्री शिकायत परिषद ने पिछले वर्ष एक परामर्श जारी किया था, जिसमें चैनलों से टीवी सीरियलों, रियल्टी शो और विज्ञापनों में बच्चों के भाग लेने से संबंधित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया था। ये दिशा-निर्देश राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जारी किये थे।