बिहार के दो पत्रकारों को पत्रकारिता में बहुमूल्य योगदान के लिए "पत्रकार भूषण"
नई दिल्ली/ "दी आर्ट एण्ड कल्चर ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया" ने आजतक से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी और दूरदर्शन समाचार के वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु रंजन को पत्रकार भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया। दोनों ही पत्रकारों को पत्रकारिता में एक नया आयाम स्थापित करने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। नई दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने दोनों पत्रकारों को पत्रकार भूषण से नवाजा।
समारोह के दौरान संगीत जगत की हस्तियों को भी उनके कार्यक्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पंडित बुद्धदेब दासगुप्ता और पंडित आनिंदो चटर्जी को भारत के संगीत रत्न, पंडित रोनू मजूमदार को संगीत श्री तथा नृत्यांगना विदूषी रंजना गौहर को दिल्ली रत्न से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम में सांसद अरुण शौरी, जदयू के सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह सहित कई सांसद और गणमान्य लोग उपस्थित थे।