“बिहार में शिक्षा व्यवस्था” विषय पर आयोजित इस वाद विवाद प्रतियोगिता में आयुष कुमार को प्रथम, प्रत्यूष रंजन को द्वितीय व अस्मिता चौरसिया को तृतीय पुरस्कार
पटना/ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, कॉलेज आफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस पटना में आज एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विषय था - बिहार में शिक्षा व्यवस्था। विषय के विपक्ष में अपनी बात रखने वाले आयुष कुमार को प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि पक्ष में कहने वाले प्रत्यूष रंजन को दूसरा। वहीं अस्मिता चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सिमरन कुमारी और सागर कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पत्रकारिता विभाग के कुल 16 विद्यार्थियों ने इस वाद विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पक्ष व विपक्ष में अपनी बातें रखी। वर्तमान में बिहार की शिक्षा व्यवस्था में हो रहे बेहतरी के पक्ष में तर्क प्रस्तुत किए गए तो किसी ने इसके गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कॉलेज आफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस पटना के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर कीर्ति, वनस्पति विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सांत्वना रानी और हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार शामिल थे। प्रतियोगिता समारोह की अध्यक्षता जनसंचार विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ तारिक फातमी ने किया। जबकि संचालन विभाग की अतिथि शिक्षिका डॉ लीना ने किया।