पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई कालेज आफॅ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस, पटना में फार्म 25 जून तक भरे जा सकेंगे
पटना/ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग कालेज आफॅ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस पटना में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्र /छात्राएं नामांकन फार्म पत्रकारिता विभाग से पांच सौ रुपये का चालान जमा कर प्राप्त कर सकते हैं।
प्रिंसिपल सह निदेशक प्रो तपन कुमार शान्डिल्य ने बताया कि यूजीसी सम्पोषित ऐड आनॅ कोर्स में बीए, बीएससी, बी काम आनर्स करते हुए छात्र - छात्राएं एक ही सत्र में पत्रकारिता में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युजीसी ने छात्रों को पारम्परिक शिक्षा के साथ साथ रोजागरन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इस कोर्स की शुरूआत की है। उन्होंने कहा पत्रकारिता विभाग में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित स्टूडियो कम्प्यूटर लैब की सुविधा उपलब्ध है।
पत्रकारिता विभाग में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित स्टूडियो