पत्रकार हत्या कांड
नई दिल्ली/ पटना/ नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) और दिल्ली जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने बिहार के मधुबनी में 24 वर्षीय पत्रकार अविनाश झा की अपहरण के बाद जलाकर की गई हत्या को लेकर भारी रोष जताया है। संगठनों ने आज कहा कि बिहार में पत्रकार पर लगातार हमले बढ़ गए हैं। 4 महीना पहले भी सिवान में एक पत्रकार को जलाकर मार डाला गया था। उन्होंने कहा कि बिहार में पत्रकारों पर हमलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए जाएंगे।
इससे पूर्व पटना में भी पत्रकार की हत्या के विरोध में विभिन्न पत्रकार संगठनों और समाज संगठनों ने प्रदर्शन किए।
मधुबनी के 24 वर्षीय पत्रकार अविनाश झा, जिसकी 9 नवंबर से लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी उसकी अधजली लाश 12 नवंबर की रात मिली थी। आरोप है कि उसकी हत्या स्वास्थ्य माफिया ने कारवाई। वेब मीडिया के पत्रकार अविनाश झा लगातार इससे संबन्धित खबरें सामने ला रहे थे।