पटना। बिहार सरकार ने राज्य के पत्रकारो के लिए “बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना 2014” को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके तहत उन्हें ग्रुप मेडिक्लेम और व्यक्तिगत दुर्घटना के लिए बीमा का लाभ मिल सकेगा।
मंत्रिमंडल समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कल बताया कि मंत्रिपरिषद की हुई बैठक मे इस योजना को लागू करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के लगभग तीन हजार पत्रकार लाभान्वित होगे ।
श्री मेहरोत्रा ने कहा कि मीडिया समूह के संचार प्रतिनिधियो को चिकित्सीय और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की सुविधा मुहैया कराने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसके कारण ही इस योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
बिहार के पत्रकारों और पत्रकार संघों ने इस फैसले का स्वागत किया है ।