मनिष कुमार/ भवेश चंद ने दैनिक हिन्दुस्तान, पूर्णिया के संपादक का पद संभाल लिया है। इससे पहले वे दैनिक भास्कर, पटना में कार्यरत थे।
महज 18 वर्षीय पत्रकारिता कैरियर में किसी अखबार का स्थानीय संपादक बन जाना कोई मामूली बात नहीं। मूलरूप से बेगुसराय बिहार के रहने भवेश चंद, दैनिक हिन्दुस्तान पूर्णिया में संपादक का पद संभाले हैं। अब वे पूर्णिया दैनिक हिन्दुस्तान अखबार को लीड करेंगे।
बचपन से ही लिखने-पढ़ने में रूचि रखने वाले श्री चंद ने पत्रकारिता में अपने कैरियर की शुरुआत बेगुसराय दैनिक जागरण से की। उसके बाद उन्होंने अमर उजाला जम्मू में रिपोर्टिंग, दैनिक भास्कर जालंधर में रिपोर्टिंग और डेस्क के काम को संभाला। बिहार में 2014 में दैनिक भास्कर आने के बाद, उन्हें पदोन्नति कर पटना नगर संस्करण की जिम्मेदारी दी गई। पिछले सात वर्षों से दैनिक भास्कर में कार्यरत श्री चंद अब पूर्णिया हिन्दुस्तान अखबार में संपादक का पद पर स्थापित हुए हैं। पटना दैनिक भास्कर संस्करण में उनका लिखा कॉलम 'बात-बेबात' रोचक हुआ करता था।
























