पटना। द टेलीग्राफ अखबार के प्रोडक्शन मैनेजर राकेश कुमार सिंह पर देर रात हमला हुआ। टेलीग्राफ अखबार के एक मीडिया कर्मी ने अपने फेसबुक वाल पर आज सुबह यह जानकारी दी कि रात के ढाई बजे थे एक फोन आया कि बेली रोड पुल पर से रात्रि ड्यूटी करके आ रहे द टेलीग्राफ अखबार के प्रोडक्शन मैनेजर राकेश कुमार सिंह को गाड़ी से खिंच के उठा लिया गया। मैं अपनी गाड़ी से आधे घंटे में बेली रोड पुल पर पहुंचा वहां टेलेग्राफ़ के कुछ लोग बहुत परेशान थे। फिर हमलोग दस गाड़ी से अलग अलग दिशा में ढूँढना शुरू किये। शास्त्रीनगर थाना हाथ पर हाथ धर कर बैठी रही। लगभग दो घंटे बाद मेरी गाड़ी में बैठा जो राकेश जी का ड्राईवर था उसने गाड़ी की पहचान की। उस गाड़ी के पीछे हमने गाड़ी दौड़ा दी और डांक बंगला चौराहा पर हमने गाड़ी ओवरटेक किया और पकड़ा हाथापाई हुई। उसके बाद बदमास राकेश जी को गाड़ी से फेंक के भागे और स्टेशन के पास अपनी सफ़ेद TUV जिसमें कोई नम्बर नही था हमने कोतवाली थाना को सुपुर्द किया। राकेश भाई को बेदर्दी से मारा गया था।
रात की घटना की शिकायत दर्ज नहीं करने पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने आज शास्त्रीनगर थाना के सब इंस्पेक्टर के डी पासवान को निलंबित कर दिया गया है।