पटना/ बिहार सरकार ने पटना स्थित सभी मीडिया से मजीठिया वेज बोर्ड पर शीघ्र स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने प्रिंट, एजेंसी और इलेक्ट्रोनिक, सभी मीडिया के संपादक और ब्यूरो प्रमुख को पत्र जारी कर अपने संस्थान में मजीठिया वेज बोर्ड की अनुशंसा के अनुरूप वेतन एवं अन्य सुविधाएँ पत्रकारों को दिया जा रहा है या नहीं और यदि दिया जा रहा है तो किस तिथि से लागू है शीघ्र अवगत कराने का अनुरोध किया है.
बिहार विधान परिषद् में इस विषय पर निवेदन मिलने के बाद अपने इस पत्र में विभाग ने कहा है कि वर्ष 2017 में ही उच्चतम न्यायलय सभी राज्यों के मीडिया हाउसों को अपने सभी कर्मचारियों के लिए मजीठिया वेज बोर्ड की अनुशंसाओं को लागू करने का आदेश पारित किया था, अतः सभी मीडिया संस्थान मजीठिया वेज बोर्ड पर अपने यहाँ की स्थिति से शीघ्र अवगत कराए.