नई दिल्ली/ चैनल कंटेंट पर नजर रखने वाली संस्था ‘इलेट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर’ (ईएमसीसी) को मॉनिटर करने की सामग्री व तकनीकी पैरामीटर्स उपलब्ध नहीं कराने के लिए सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने 121 प्राइवेट सेटेलाइट चैनलों को नोटिस जारी किया है।
मंत्रालय के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर की ओर से कहा गया है कि ईएमसीसी मंत्रालय में पंजीकृत 121 प्राइवेट सैटेलाइट टीवी चैनलों के कंटेंट नहीं जुटा पा रहा है क्योंकि उनके टेक्निकल पैरामीटर्स ईएमसीसी में उपलब्ध नहीं हैं। नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि ये ब्रडॉकास्टर कंपनियां मॉनिटर करने की सुविधाएं व तकनीकी पैरामीटर्स (जैसे- प्रोफेशनल IRD, कैम मॉड्यूल इत्यादि) EMMC को 30 मई, 2018 तक प्रोवाइड नहीं कराता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस में ब्रॉडकास्टर्स का ध्यान क्लॉज 5.5 की ओर आकर्षित करते हुए कहा गया है कि प्रोग्राम या कंटेंट के मॉनिटर के लिए कंपनी या चैनल को जरूरी मॉनिटरिंग सामग्री सूचना-प्रसारण मंत्रालय या किसी अन्य सरकारी एजेंसी को उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेवारी है।
दरअसल सूचना-प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर (ईएमएमसी) टेलिविजनों चैनलों के कंटेंट को मॉनिटर करता है और यदि कोई चैनल प्रोग्राम व ऐडवर्टाइजिंग कोड का उल्लंघन करता पाया जाता है तो वह उसकी रिपोर्ट मंत्रालय को करता है।