कॉलेज आफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में समन्वयक डॉ तारिक फातमी का विदाई समारोह आयोजित
पटना/ आज कॉलेज आफ कमर्स आर्ट्स एंड साइंस के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के समन्वयक डॉ तारिक फातमी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनको विभाग में विदाई दी गई. विभाग के शिक्षक और विद्यार्थियों की ओर से आयोजित विदाई समारोह में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रोफेसर इंद्रजीत प्रसाद राय ने कहा कि डॉ तारिक फातमी ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को ऊंचाई पर पहुचाया, पूरी दक्षता के साथ पत्रकारिता विभाग में कार्य किया और विद्यार्थियों की पढ़ाई सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया. हुए। उन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के समन्वयक के रूप में डॉक्टर तारिक फातमी के अमूल्य योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि डॉक्टर फातमी ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को बड़ी पहचान दिलाई। महाविद्यालय को नैक की ओर से 'ए' ग्रेड की प्राप्ति में इस विभाग का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग महाविद्यालय का एक प्रतिष्ठित विभाग है, यहां से पत्रकारिता का कोर्स पूरा करने वाले छात्र एवं छात्राएं आज प्रमुख मीडिया संस्थानों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी नाम रौशन कर रहे हैं।
डॉ तारिक फातमी महाविद्यालय के उर्दू विभाग में एसोसिएट प्रोफ़ेसर हैं, जो 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
समारोह में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डा. ) इंद्रजीत प्रसाद राय, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ए के भास्कर, कुलानुशासक प्रो. (डा.) मुनव्वर फजल ,उर्दू विभागाध्यक्ष डा. अकबर अली. प्रो. रश्मि अखौरी, प्रो. प्रवीण कुमार, डा. खालिद अहमद, डा. अजय कुमार, प्रो. सूर्यकांत यादव समेत अन्य शिक्षक शामिल हुए।
इन्होने भी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के लिए डॉक्टर तारिक फातमी के बहुमूल्य योगदान एवं महाविद्यालय के अन्य गतिविधियों में उनकी बड़ी भूमिका की चर्चा की और और कहा कि उनके जाने के बाद कॉलेज में उनकी अनुपस्थिति महसूस की जाती रहेगी। ना सिर्फ पत्रकारिता विभाग बल्कि कॉलेज के मीडिया सेल के प्रभारी होने के नाते भी उनके योगदान को याद किया गया। डॉ रश्मि अखौरी ने कहा कि वह मीडिया सेल के प्रभारी के रूप में महाविद्यालय की आवाज रहे. मीडिया में उनके ही द्वारा प्रस्तुत रूप में महाविद्यालय को जाना जाता रहा.
कार्यक्रम का संचालन अतिथि शिक्षक सैयद जावेद हसन ने किया और डॉ. लीना ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
समारोह में विभाग के अतिथि शिक्षक इमरान सग़ीर, रचना सिंह, आरती कुमारी, रोहित कुमार, नवाज शरीफ, मसूद अख्तर तथा अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी और बड़ी संख्या में मौजूदा और पूर्ववर्ती छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।