नई दिल्ली / सरकार मीडिया और मनोरंजन क्षेत्रों में उद्यम लगाने को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में मीडिया और मनोरंजन पर आठवें वार्षिक शिखर सम्मेलन में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार, उद्योग और समाज के बीच विचार विमर्श और तालमेल से विवादास्पद मुद्दों पर सहमति बनाने में मदद मिल सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय सिनेमा दुनिया के सभी कोनों में पहुंच गया है तथा इसे और लोकप्रिय बनाया जा सकता है।
वितरण और कराधान की समस्याओं के बारे में श्री जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार का मंत्र है कि बिना किसी देरी के तेजी से फैसले लागू किए जाए।
सभी लाभार्थियों से विचार-विमर्श जारी रखने पर श्री जावड़ेकर ने कहा कि सरकार और उद्योग को सामान्य उपभोक्ता के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभा और सृजनशीलता पर जोर दिया जाना चाहिए ताकि स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध कराया जा सके।
(AIR)