पटना। बिहार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक कन्हैया कुमार के पटना स्थित कई ठिकानों पर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने कल एक साथ छापा मारकर एक करोड़ 75 लाख रूपये से अधिक की चल एवं अचल संपत्ति का खुलासा किया ।
बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक,मुख्यालय, रवीन्द्र कुमार ने संवाददता सम्मेलन में बताया कि आर्थिक अपराध इकाई को जानकारी मिली थी कि सहायक निदेशक ने भ्रष्ट तरीके से करोड़ो रूपये की संपत्ति अर्जित की है।
प्राप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन कर कन्हैया कुमार के तीन ठिकानो पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान 16 लाख 61 हजार रूपया नगद, पत्नी के नाम से खरीदी गयी जमीन और एक फलैट, स्वर्ण आभूषण,गाड़ी तथा बैको और पोस्ट आफिसों में जमा 19 लाख रूपये पता चला है ।