नई दिल्ली । भारत सरकर के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोनी टीवी को दिल्ली दुष्कर्म मामले की नाट्य प्रस्तुति अपने लोकप्रिय कार्यक्रम क्राइम पेट्रोल दस्तक में नहीं दिखाने की सलाह दी है । खबर है कि इसे देखते हुए चैनल ने प्रसारण रोक दिया है । 11 और 12 जनवरी 2013 को इसका प्रसारण होना था ।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने चैनल से कहा है कि वह इस घटना के नाट्य रूपांतरण को प्रसारित करने से बचे। इस घटना को लेकर देशभर में बहुत अधिक विरोध प्रदर्शन हुए थे।
मंत्रालय ने सभी टेलीविजन चैनलों को भी सलाह दी है कि वे इस मामले के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं।
गौरतलब है कि सोनी टीवी चैनल पर 16 दिसम्बर की सामूहिक दुष्कर्म की घटना का नाट्य रूपांतरण क्राइम पेट्रोल-दस्तक में 11 और 12 जनवरी को दिखाया जाना था। क्राइम पेट्रोल-दस्तक मशहूर टीवी धारावाहिक है। खबरों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने भी सोनी एंटरटेन्मेंट चैनल को इस घटना का नाट्य रूपांतरण प्रसारित ना करने का समर्थन किया है।