Menu

 मीडियामोरचा

____________________________________पत्रकारिता के जनसरोकार

Print Friendly and PDF

सोशल मीडिया ही एकमात्र विकल्प : उर्मिलेश

मंडल संसद का आयोजन

राज्यसभा टीवी न्यूज के संपादक व देश के जाने माने पत्रकार उर्मिलेश ने कहा है कि मीडिया देशहित के बदले कॉरपोरेट हित में काम कर रहा है। यह एक खतरनाक प्रवृत्ति है, जिससे सामाजिक न्याय की अवधारणा आहत हो रही है। इससे पिछड़े व वंचित वर्ग के सरोकारों पर कुठाराघात हो रहा है। शनिवार को पटना में सामाजिक संस्था बागडोर के तत्‍वावधान में आयोजित मंडल संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया धर्म संसद व लव जेहाद जैसे शब्दों की आड़ में बहुसंख्यक समाज के हितों की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंडल आयोग सिर्फ आरक्षण का मसौदा नहीं है। इसने सामाजिक व्यवस्था को भी बदला है। उन्होंने कहा कि मंडल आयोग ने अपनी सिफारिशों में केवल 27 फीसदी आरक्षण की बात नहीं कही थी। वास्तविकता यह है कि मंडल आयोग ने अपनी रिपोर्ट में समरस समाज की स्थापना के लिए व्यापक स्तर पर अनुशंसायें की थीं, जिन्हें आज तक न तो लागू किया गया और न ही उनके बारे में विचार किया गया। उन्होंने कहा कि आज भी मीडिया में सवर्ण तबके का कबजा है और आज उसपर कारपोरेट का कब्जा हो चुका है। आज रिलायंस जैसी कंपनी ने इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनलों के क्षेत्र में अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है। आने वाले समय में यही कंपनियां निर्धारित करेंगी कि चैनलों पर क्या दिखाया जाएग और क्या नहीं। ऐसे में सोशल मीडिया ही एकमात्र विकल्प है।

राज्य सभा सांसद अली अनवर ने कहा कि मंडल आयोग की सिफारिश ने एक आंदोलन को जन्म दिया था। इसमें सरकारी नौकरियों में आरक्षण एक पक्ष था, जबकि इसने पूरे समाज व्यवस्था को प्रभावित किया। इसका राजनीति में इतना व्यापक बदलाव आया कि कई राज्यों में पिछड़ों के हाथों में सत्ता चली आयी। उन्होंने कहा कि पिछड़ों को हिन्दू और मुसलमान के रूप में नहीं देखना चाहिए। पिछड़े सब पिछड़े हैं, समाज व्यवस्था में दोनों समान रूप से पीडि़त हैं।

जगजीवनराम संसदीय अध्ययन और शोध संस्थान के निदेशक व वरीय पत्रकार श्रीकांत ने कहा कि ठेका प्रथा ने सरकारी क्षेत्र में नौकरियों का अवसर समाप्ता कर रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय के लिए आंदोलन होना चाहिए। इसके लिए भूमि सुधार सबसे कारगर हथियार है।

इस मौके पर पूर्व सांसद एजाज अली, विधान पाषर्द रामबचन राय, पूर्व विधायक रामानुज प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद प्रेमकुमार मणि, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यर जगनारायण सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर ए एन सिन्हा सामाजिक शोध संस्थान के निदेशक प्रो डी एम दिवाकर, राज्यसभा सांसद अली अनवर अंसारी, पूर्व राज्यसभा सांसद डा एजाज अली, प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह और बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य जगमोहन यादव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। सभा का संचालन इंजीनियर संतोष यादव ने किया।

 

Go Back

Comment

नवीनतम ---

View older posts »

पत्रिकाएँ--

175;250;e3113b18b05a1fcb91e81e1ded090b93f24b6abe175;250;cb150097774dfc51c84ab58ee179d7f15df4c524175;250;a6c926dbf8b18aa0e044d0470600e721879f830e175;250;13a1eb9e9492d0c85ecaa22a533a017b03a811f7175;250;2d0bd5e702ba5fbd6cf93c3bb31af4496b739c98175;250;5524ae0861b21601695565e291fc9a46a5aa01a6175;250;3f5d4c2c26b49398cdc34f19140db988cef92c8b175;250;53d28ccf11a5f2258dec2770c24682261b39a58a175;250;d01a50798db92480eb660ab52fc97aeff55267d1175;250;e3ef6eb4ddc24e5736d235ecbd68e454b88d5835175;250;cff38901a92ab320d4e4d127646582daa6fece06175;250;25130fee77cc6a7d68ab2492a99ed430fdff47b0175;250;7e84be03d3977911d181e8b790a80e12e21ad58a175;250;c1ebe705c563d9355a96600af90f2e1cfdf6376b175;250;911552ca3470227404da93505e63ae3c95dd56dc175;250;752583747c426bd51be54809f98c69c3528f1038175;250;ed9c8dbad8ad7c9fe8d008636b633855ff50ea2c175;250;969799be449e2055f65c603896fb29f738656784175;250;1447481c47e48a70f350800c31fe70afa2064f36175;250;8f97282f7496d06983b1c3d7797207a8ccdd8b32175;250;3c7d93bd3e7e8cda784687a58432fadb638ea913175;250;0e451815591ddc160d4393274b2230309d15a30d175;250;ff955d24bb4dbc41f6dd219dff216082120fe5f0175;250;028e71a59fee3b0ded62867ae56ab899c41bd974

पुरालेख--

सम्पादक

डॉ. लीना