वायरल संदेशों के आधार पर मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ने से भीड़ तंत्र की स्थिति पैदा हो गई है
दिल्ली/ प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र ने कहा है कि समाज में शांति-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों को सोशल मीडिया पर एकदम भरोसा करने की प्रवृत्ति पर स्वयं रोक लगाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल संदेशों के आधार पर मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ने से भीड़ तंत्र की स्थिति पैदा हो गई है। प्रधान न्यायाधीश ने अंतर्राष्ट्रीय विधि संघ के समारोह में यह बात कही।