Menu

 मीडियामोरचा

____________________________________पत्रकारिता के जनसरोकार

Print Friendly and PDF

‘पत्रकारिता के विविध आयाम’ विषयक त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 5 से

‘लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान’ का आयोजन

लखनऊ / विश्व संवाद केन्द्र ट्रस्ट लखनऊ द्वारा संचालित “लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान” द्वारा “जनसंचार के विविध आयाम” विषयक त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. संगोष्ठी के प्रथम दिवस 5 अक्टूबर को उदघाटन सत्र में ‘भारतीय जनसंचार का समाजशास्त्र’ विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान के लिए मुख्य वक्ता के रूप में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्विद्यालय भोपाल के नोयडा परिसर के निदेशक और इण्डिया टुडे के पूर्व सम्पादक श्री जगदीश उपासने, संस्थान परिचय श्री अशोक कुमार सिन्हा तथा विश्वविद्यालय परिचय राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन विश्विद्यालय की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. नीरांजलि सिन्हा द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. अध्यक्षता वरिष्ठ सम्पादक और पूर्व राज्यसभा सांसद श्री राजनाथ सिंह सूर्य कर रहे हैं. वहीं ‘सोशल मीडिया: वैकल्पिक पत्रकारिता’ विषयक द्वितीय सत्र में वेब पत्रकारिता पर चित्रकूट विश्वविद्यालय के श्री दिवाकर अवस्थी, हिन्दी ब्लागिंग पर प्रवक्ता डाट काम के सम्पादक श्री संजीव सिन्हा, सोशल मीडिया पर पब्लिक फोरम के सम्पादक डॉ नूतन ठाकुर जी अपने विचार रखेंगी.

संगोष्ठी के द्वितीय दिवस 6 अक्टूबर को ‘दूरदर्शन के सामाजिक उत्तरदायित्व’ विषयक प्रथम सत्र में मुख्य व्याख्यान दूरदर्शन केन्द्र लखनऊ के पूर्व उपमहानिदेशक श्री आर. के. सिन्हा, तथा अन्य वक्ताओं में समाजशास्त्री और मानवाधिकार व्याख्याता डॉ. आलोक चांटिया, शैक्षिक दूरदर्शन केन्द्र लखनऊ में प्रवक्ता डॉ. हेमंत श्रीवास्तव, अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष की भूमिका का निर्वहन डॉ. रमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा किया जाएगा. मध्यावकाश में ‘मीडिया ट्रायल इन पब्लिक ओपीनियन’ विषय पर वनस्थली विश्वविद्यालय, राजस्थान में पत्रकारिता विभाग की रिसर्च फैलो सुश्री प्रभात दीक्षित और राष्ट्रीय सहारा में मुख्य संवाददाता श्री हेमंत पाण्डेय द्वारा पी.पी. प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा. वहीं ’रेडियो कार्यक्रमों की कलात्मकता’ विषयक द्वितीय सत्र में बतौर मुख्य वक्ता आकाशवाणी केन्द्र लखनऊ के समाचार वाचक श्री नवनीत मिश्र तथा अन्य वक्ताओं में लखनऊ विश्वविद्यालय में एम.एससी. मॉस काम. में प्रवक्ता डॉ. बालगोविन्द वर्मा, डेक्कन हेराल्ड में विशेष संवाददाता और लखनऊ विश्वविद्यालय में एम.एससी. मॉस काम. में प्रवक्ता डॉ. संजय पाण्डेय तथा अध्यक्षता प्रांत प्रचारक और सामाजिक कार्यकर्ता श्री संजय जी द्वारा किया जाना सुनिश्चित हुआ है. संगोष्ठी के अंतिम दिवस 7 अक्टूबर को ‘प्रिंट मीडिया: मिशन और प्रोफेशन’ विषयक प्रथम सत्र में बतौर मुख्य वक्ता वैश्विक और आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ और स्तंभकार डॉ. रहीस सिंह, वक्ता दैनिक सिटी टाइम्स के समूह सम्पादक डॉ. मत्स्येन्द्र प्रभाकर तथा अध्यक्षता महानिदेशक नागरिक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री अमिताभ ठाकुर कर रहे हैं. वहीं ‘पत्रकारिता की भाषा एवं शिल्प’ विषयक समापन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार मिश्र, वक्ता जनयुग डाट काम के सम्पादक डॉ. आशीष वशिष्ठ तथा अध्यक्षता की भूमिका का निर्वहन वरिष्ठ पत्रकार और सम्पादक रहे श्री नरेन्द्र भदौरिया द्वारा किया जाएगा.

उक्त संगोष्ठी का आयोजन लखनऊ जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान की ओर से 5 से 7 अक्टूबर, 2014 को संवाद्नगर जियामऊ गोमतीनगर स्थित विश्व संवाद केन्द्र ट्रस्ट लखनऊ के भवन में किया जा रहा है. संगोष्ठी का शुभारम्भ प्रतिदिन अपरान्ह 1:30 बजे से 5:00 बजे तक किया जाएगा. उदघाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामनिवास जैन और समापन सत्र के उपरान्त धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के निदेशक श्री अशोक कुमार सिन्हा तथा संगोष्ठी का संयोजन और संचालन मीडियाकर्मी श्री अतुल कुमार सिंह द्वारा संपन्न किया जाएगा.

अधिक जानकारी व किसी असुविधा की स्थिति में संपर्क करें

अतुल कुमार सिंह, संगोष्ठी संयोजक 09451907315,

कृष्ण कुमार, संगोष्ठी सह संयोजक, 09559999950

Go Back

Comment

नवीनतम ---

View older posts »

पत्रिकाएँ--

175;250;e3113b18b05a1fcb91e81e1ded090b93f24b6abe175;250;cb150097774dfc51c84ab58ee179d7f15df4c524175;250;a6c926dbf8b18aa0e044d0470600e721879f830e175;250;13a1eb9e9492d0c85ecaa22a533a017b03a811f7175;250;2d0bd5e702ba5fbd6cf93c3bb31af4496b739c98175;250;5524ae0861b21601695565e291fc9a46a5aa01a6175;250;3f5d4c2c26b49398cdc34f19140db988cef92c8b175;250;53d28ccf11a5f2258dec2770c24682261b39a58a175;250;d01a50798db92480eb660ab52fc97aeff55267d1175;250;e3ef6eb4ddc24e5736d235ecbd68e454b88d5835175;250;cff38901a92ab320d4e4d127646582daa6fece06175;250;25130fee77cc6a7d68ab2492a99ed430fdff47b0175;250;7e84be03d3977911d181e8b790a80e12e21ad58a175;250;c1ebe705c563d9355a96600af90f2e1cfdf6376b175;250;911552ca3470227404da93505e63ae3c95dd56dc175;250;752583747c426bd51be54809f98c69c3528f1038175;250;ed9c8dbad8ad7c9fe8d008636b633855ff50ea2c175;250;969799be449e2055f65c603896fb29f738656784175;250;1447481c47e48a70f350800c31fe70afa2064f36175;250;8f97282f7496d06983b1c3d7797207a8ccdd8b32175;250;3c7d93bd3e7e8cda784687a58432fadb638ea913175;250;0e451815591ddc160d4393274b2230309d15a30d175;250;ff955d24bb4dbc41f6dd219dff216082120fe5f0175;250;028e71a59fee3b0ded62867ae56ab899c41bd974

पुरालेख--

सम्पादक

डॉ. लीना