भागलपुर । भागलपुर के कला केन्द्र में आलय संस्था की ओर से 14 जुलाई को मोहन राकेश सम्मान से सम्मानित चर्चित नाटककार, अभिनेता व लेखक राजेश कुमार के नाटक “ श्राद्ध “ का पाठ किया गया।
नाटक के जरिये श्राद्ध कर्म को अंधविश्वास बताते हुए उस पर प्रहार किया गया है। नाटककार राजेश कुमार ने स्वयं नाटक का पाठ किया। उन्होंने बताया कि भारतीय समाज में फैली कुरीतियों को खतम करने पर नाटक में बल दिया गया है।
नाटक पाठ के दौरान मौजूद डा. योगेन्द्र, प्रेम प्रभाकर, दिवाकर घोष, ओम सुधा, रंजीत, रितेश, विनय, दीपू, सुनील जैन और चैतन्य आदि ने अपने विचार रखें।