रेडियो की पहुंच दुनिया भर में सबसे अधिक श्रोताओं तक
आज विश्व रेडियो दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य रेडियो के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना, इसके माध्यम से सूचनाओं तक पहुंच बढ़ाना और प्रसारकों के बीच नेटवर्किंग को बढ़ावा देना है। रेडियो अभी भी एक ऐसा माध्यम बना हुआ है, जिसकी पहुंच दुनिया भर में सबसे अधिक श्रोताओं तक है।
पिछले वर्ष 18 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूनेस्को के आम सम्मेलन द्वारा पास किये गये 2011 के प्रस्ताव की पुष्टि की थी। इस प्रस्ताव में 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाने की बात कहीं गई थी। इसी दिन 1946 में संयुक्त राष्ट्र रेडियो की स्थापना हुई थी।