जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ बिहार ने की मांग, कहा- पत्रकारों पर हमले बंद नहीं हुए तो जिलों में पत्रकार करेंगे धरना प्रदर्शन
पटना। फुलवारी शरीफ के फोटो पत्रकार पवन कुमार सिंह को आपराधियों ने शनिवार रात्री सिर में गोली मार दिया। उसे गंभीर हालत में पटना के पीसीएमएम में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसी मुद्दे पर जर्नलिस्टस यूनियन ऑफ बिहार की एक आपात बैठ्क संगठन कार्यालय में की गयी। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद दत्त ने किया। बैठक में सरकार और प्रशासन से मांग किया है कि, सब से पहले घायल पवन का समुचित सरकारी खर्च पर ईलाज करा कर जान बचाए । परिवार को आर्थिक मुआवजा दिया जाय तथा अपराधियों की गिरफ्तारी तुरंत करे। पत्रकारों पर आये दिनों हमला बंद हो, अन्यथा संगठन इस के लिए पटना और हरेक जिलों में धरना- प्र दर्शन करने लिए बाध्य हो जाएगा ।
संगठन में यह भी निर्णय लिया गया है कि फुलवारी शरीफ में पत्रकारों द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण मार्चपास्ट में संगठन के उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर के नेतृत्व में संगठन के पत्रकार , पीड़ित फोटोग्राफर के समर्थन में शामिल होंगे। बैठ्क में संगठन, सुधीर मधुकर , मोहन कुमार , मुकेश महान , निशिकांत सिंह , अजीत कुमार, ज्ञान शंकर, शेखर, अनुराग गोयल, अभिषेक मिश्र आदि शामिल थे ।