जनक्रांति 2014 - व्हाया सोशल मीडिया पर केन्द्रित है अंक
शोध पत्रिका समागम के अगस्त अंक का केंद्रीय विषय जनक्रांति 2014 व्हाया सोशल मीडिया है। भारत में पहली क्रांति से हमें आज़ादी मिली। इसके बाद आपतकाल के बाद एक क्रांति हुई और अब सोशल मीडिया के जरिये जनक्रांति 2014 में हुई है जिसके परिणामस्वरूप देश में तीस वर्ष बाद किसी दल को पूर्ण बहुमत मिला है। गठबंधन सरकारों का सिलसिला समाप्त हुआ है। अन्ना हज़ारे से लेकर अब तक के बदलाव की मीमांषा करता समागम का नया अंक जारी कर दिया गया है।
संपादक मनोज कुमार के अनुसार, शोध पत्रिका समागम का अगला अंक हिंदी का महागीत : लता मंगेशकर पर आधारित होगा।
पत्रिका- समागम
संपर्क-3, जूनियर एम आइ जी, द्वितीय तल
अंकुर कॉलोनी , शिवाजीनगर
भोपाल
मो- 09300469918