अपना DD News बड़ी रहत देता है
जय सिंह/ सुप्रीम कोर्ट के फैसले मै से अपने मीडिया ने सिर्फ संजय दत्त को ही स्लोट दिया है .ढाई सौ करोड दांव पर लगे हैं । इतने सालों से बेचारा (!!!) जिल्लत की जिंदगी ही तो जी रहा था !!! अचानक फिल्म वाले इमोशनल हो गए हैं पर जिनके घर उजड़े उन पर बात क्यों नहीं हो रही । एक चैनल ने तो शोकधुन जैसा background music बजाया,कुछ इस अवसर पर धड़ाधड़ गाने दिखाने मै लग गए जैसे संजय दत्त की कोई बहुत बड़ी फिल्म रिलीज हुई हो ! वाह रे चौथे खम्भे! ऐसे मै अपना DD News बड़ी रहत देता है .
@http://www.facebook.com/profile.php?id=100002243974380