18 जून को आयोजन
भोपाल/ कोरोना महामारी ने मानव जीवन को बदल कर रख दिया है. मीडिया भी इससे अछूता नहीं रहा है. मीडिया के सामने कोरोना के बाद कई किस्म की चुनौतियां खड़ी हुई हैं. कोरोना के बाद मीडिया की बदलती भूमिका पर डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू आगामी 18 जून, 2021 को राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन कर रहा है. इस वेबीनार में देश के प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार श्री जगदीश उपासने, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश, कम्युनिकेशन के विशेषज्ञ यूनिसेफ के श्री संजय कुमार, मीडिया विशेषज्ञ एवं रोजगार निर्माण, मध्यप्रदेश शासन के एडीटर श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की विभागाध्यक्ष एवं सुपरिचित मीडिया शिक्षक डॉ. सोनाली नरगुंदे कोरोना के बाद की स्थितियों, चुनौतियों एवं समाधान पर अपने अपने विचार रखेंगे. वेबीनार की अध्यक्षता डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशा शुक्ला करेंगी. वेबीनार का समन्वय गुजरात विद्यापीठ के मानद एडजंक्ट प्रोफेसर डॉ. सुरेन्द्र पाठक करेंगे. पूरे वर्ष मीडिया के विभिन्न पक्षों पर चर्चा करने के लिए बेवीनार का आयोजन किया जा रहा है. इसकी पहली कड़ी में कोरोना के बाद मीडिया की भूमिका पर चर्चा होगी तथा बाद में मीडिया शिक्षा, मीडिया की भाषा एवं अन्य विषयों पर प्रत्येक माह वेबीनार आयोजित किया जाएगा.