सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पटना स्थित विभिन्न मीडिया ईकाइयों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
पटना/ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पटना स्थित विभिन्न मीडिया ईकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा (15-31 जनवरी, 2018) के दूसरे दिन आज डीएवीपी, पटना द्वारा कर्पूरी ठाकुर सदन परिसर में स्वच्छता पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), पटना के अपर महानिदेशक मयंक कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता एक सामाजिक संदर्भ है तथा इसे किसी व्यक्ति विशेष से जुड़ा हुआ नहीं माना जाना चाहिए। एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है कि वे न सिर्फ खुद को स्वच्छ रखें अपितु दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयत्न करें। उन्होंने कहा कि देश भर में स्वच्छता के प्रतचि जागरूकता के प्रसार को लेकर भारत सरकार द्वारा जो मुहिम छेड़ी गई है उसकी सफलता के लिए जरूरी है कि इस अभियान में देश का प्रत्येक नागरिक भागीदार बने। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय (डीएफपी), पटना के निदेशक विजय कुमार, पत्र सूचना कार्यालय के सहायक निदेशक संजय कुमार; पत्र सूचना कार्यालय, पटना के अधिकारियों में पवन कुमार सिन्हा, भुवन कुमार, डीएवीपी के मनीष कुमार के साथ ही पीआईबी, डीएवीपी, डीएफपी तथा गीत एवं नाटक प्रभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) द्वारा आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी का मुख्य उद्येश्य केंद्रीय कर्मचारी परिसर, कर्पूरी ठाकुर सदन में स्थित विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों से संबद्ध कर्मियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रसार करना है। इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर शुरू की गई प्रयासों तथा उसके लक्ष्यों से संबंधित सूचनाओं को साझा किया गया है।
स्वच्छता पखवाड़ा के दूसरे दिन भी कर्पूरी सदन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों पीआईबी, डीएवीपी, डीएफपी तथा गीत एवं नाटक प्रभाग के कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि 15-31 जनवरी, 2018 तक आयोजित इस अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न कार्यालयों द्वारा स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें स्वच्छता पर आधारित प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, फिल्म शो, चित्रांकन प्रतियोगिता तथा श्रमदान आदि आयोजित की जाएंगी।
(PIB, PATNA)