पचोर। राजगढ़ जिले के नगर पचोर में 14 सितंबर 2014, दिन रविवार को म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन अग्रवाल लॉज पचोर में रखा गया है। उक्त जानकारी कार्यक्रम के आयोजक नगर अध्यक्ष अजय साहू ने दिया।
श्री साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजगढ के सांसद महोदय, कलेक्टर सा., विधायकगण, न.प.अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, समाजसेवी, पदाधिकारी सहित जिले के समस्त पत्रकार साथी उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में समस्त पत्रकार साथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजक ने राजगढ़ जिले के समस्त पत्रकार साथियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को गरिमामय उपस्थिति प्रदान करने की अपील की है।