होगा समय- समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
डब्ल्यूजेएआई क्रिकेट टीम ने आयोजित किया सम्मान समारोह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सचिव समेत कई पदाधिकारियों का किया सम्मान
पटना। वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेएआई) की बिहार क्रिकेट टीम ने एक सम्मान समारोह में डब्ल्यूजेएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि "पिक्कू", राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम, डब्ल्यूजेएआई के क्रिकेट कोच ज्योति कुमार, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं कमेंटेटर सुरेश कुमार मिश्रा पिंकू, श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव प्रेम कुमार को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह 20 फ़रवरी को पटना के यूथ हॉस्टल सभागार में आयोजित किया गया।
समारोह के आरंभ में डब्ल्यूजेएआई बिहार प्रदेश के सचिव राजू नारायण पाठक ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी अतिथियों को गुलदस्ता, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समारोह में उपस्थित एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कौशल ने डब्ल्यूजेएआई और डब्ल्यूजेएसए के कार्यकलापों के बारे में बताते हुए कहा कि संस्था पत्रकारों के हित के लिए बनाई गई है और उन्हीं के मान-सम्मान के लिए कार्य कर रही है। हमारा मकसद सच्ची सूचनाओं को जनमानस तक पहुंचना है। हमें हमेशा यह ध्यान रखना होगा कि हम सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाहर न जाएं। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से अपने को तनावमुक्त और फिट रखने के लिए डब्ल्यूजेएआई ने अपनी टीम बनाई है जो समय समय पर खेल का आयोजन करेगी।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मधुप मणि "पिक्कू" ने कहा कि खेल व्यक्ति को तनावमुक्त करता है और हमें फिट रहने में मदद करता है। उन्होंने बिहार के सचिव और समारोह के आयोजक राजू नारायण पाठक की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक कुशल संगठनकर्ता हैं और अपनी टीम के साथ डब्ल्यूजेएआई को भी मजबूत बनाने का काम करेंगे।
श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रेम कुमार ने डब्ल्यूजेएआई की तारीफ करते हुए कहा कि जब संगठन का नेतृत्व कुशल हो तो सदस्यों का मनोबल भी बढ़ा रहता है। हम भी आपके साथ ऐसी ही खेल प्रतियोगिता कराएंगे।
डब्ल्यूजेएआई के कोच ज्योति कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम पर जितनी मेहनत करनी चाहिए उतना नहीं कर पाए थे, लेकिन भविष्य में उनकी टीम नंबर वन होगी। राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी अकबर इमाम ने कहा कि हमलोग अपना योगदान करने के लिए शत प्रतिशत तत्पर है।
समारोह का संचालन पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंट्रेटर सुरेश मिश्रा पिंकू ने किया।
आयोजक और डब्ल्यूजेएआई के प्रदेश सचिव राजू नारायण पाठक ने कहा कि विगत दिनों जो क्रिकेट मैच हुआ था उसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले लोगों को उन्होंने सम्मानित किया है और भविष्य में वह डब्ल्यूजेएआई की एक बहुत ही मजबूत टीम खड़ा करने की और अग्रसर है।
समारोह में डब्ल्यूजेएआई के प्रदेश कोषाध्यक्ष मो. कादिर खान, जैकी शर्मा, नीरज कुमार, पंकज कुमार और रविकांत कुमार मौजूद रहे। साथ ही साथ पटना जिला के सचिव विपिन सिंह संयुक्त सचिव शुभम कुमार सहित डब्ल्यूजेएआई से जुड़े के कई पत्रकार भी मौजूद थे।