20 साल पूरा, ग्रुप के दिल्ली स्थित पत्रकारों ने भी तत्कालीन संपादक गिरीश मिश्र से मुलाक़ात कर किया याद
पटना। शहर के पत्रकारिता जगत में आज विभिन्न मुकाम पर बैठे पूर्व संवाद सूत्रों ने फिर इकठ्ठा होकर अपनी पुरानी यादों को जीवंत किया। दरअसल आज से 20 वर्ष पूर्व सन 2000 में इसी दिन इन सभी ने अपने पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक हिंदुस्तान, पटना से बतौर संवाद सूत्र की थी। उस छोटी सी शुरुआत के बाद से आज सभी ने अच्छे मुकाम पाये हैं।
उस समय इन नव पत्रकारों को अवसर, पत्र के तत्कालीन स्थानीय संपादक श्री गिरीश मिश्र के सौजन्य से उपलब्ध हुए थे। आज दिल्ली में भी वहां मौजूद पत्रकारों ने तत्कालीन संपादक गिरीश मिश्र से मुलाक़ात कर इस दिन को याद किया।
इस ग्रुप के सदस्य भले ही आज अलग अलग मीडिया में या कई अन्य जगहों पर काम कर रहें हो, पर जितना संभव हो उनमें से कई पटना में हर वर्ष 4 फ़रवरी को पटना में कहीं न कहीं इकठ्ठा मिल बैठने का मौका नहीं चूकते।