भोपाल। मध्य प्रदेश की नौगाँव नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) को सफल बनाने के लिये स्कूल एवं कालेजो में पढने वाले छात्रों-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किये जाने के उददेश्य से निकाय स्तर पर स्कूल एवं कालेजो में पढने वाले छात्रों-छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17/7/2015 से 20/7/2015 तक प्राथमिक माध्यमिक, उच्चतर एवं कालेज स्तर पर सम्पन्न कराये गये। इसमें विजेता एवं उपविजेता छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 21/7/2015 को समय 4.00 बजे से नगर पालिका कार्यालय में आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि श्री गणेश प्रसाद मिश्र (समाजसेवी) विशिष्टि अतिथि श्री एस.एल. प्रजापति एस.डी.एम नौगांव, अध्यक्ष न.पा. श्रीमती अभिलाषा- धीरेन्द्र शिवहरे, उपाध्यक्ष श्रीमती आशारानी तिवारी रहे। सम्मान समारोह की अध्यक्षता गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रातीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज अग्निहोत्री पूर्व पार्षद ने किया ।
नौगाँव नगर पालिका परिषद ने नौगाँव नगर के समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले को मध्य प्रदेष सरकार द्वारा हाल में ही राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार बनाये जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा-धीरेन्द्र शिवहरे, उपाध्यक्ष श्रीमती आशारानी दोमादर तिवारी ने परिषद के सहयोग से नागरिक अभिनंद एवं सम्मान किया। श्री संतोष गंगेले वर्ष 1981 से प्रिंट मीडिया और वर्ष 2011 से इलेक्ट्रानिक मीडिया में अपना स्थान बनाये हुए है । वर्ष 2013 में गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब संगठन का गठन किया है।