'बहुजन संस्कृति और राजनीति का भविष्य' विषय पर होगी चर्चा
नई दिल्ली/ फारवर्ड प्रेस की छठी वर्षगांठ के समारोह का आयोजन 29 अप्रैल को कंस्टीट्यूशन क्लब में किया जाएगा। इस अवसर पर 'बहुजन संस्कृति और राजनीति का भविष्य' विषय पर चर्चा आयोजित की गयी है। चर्चा में बीज वक्तव्य 'डी-ब्रह्मनाइजिंग हिस्ट्री' के लेखक ब्रजरंजण मणि का होगा।
कार्यक्रम में अन्य वक्ता होंगे - प्रोफेसर वीरभारत तलवार (आलोचक), रमणिका गुप्ता (संपादक, युद्धरत आम आदमी), रामदास अठावले (अध्यक्ष, आरपीआई, सांसद ), श्योराज सिंह बेचैन (सुप्रसिद्ध लेखक), अली अनवर (अध्यक्ष, पसमांदा मुस्लिम महाज, सांसद), संजय पासवान (पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री), जयप्रकाश कर्दम (लेखक), अनुप्रिया पटेल (अध्यक्ष, अपना दल, सांसद), अरविंद जैन (लेखक व प्रसिद्ध अधिवक्ता), अनिल सहनी (सांसद), रमा देवी (सांसद), सुजाता पारमिता (संस्कृति समीक्षक) और सोना झरिया मिंज।
इस अवसर पर फारवर्ड प्रेस की 'बहुजन साहित्य वार्षिकी, 2015' विमोचन ख्यात लेखिका अरूंधति राय करेंगे।
इस मौके पर ब्रजरंजन मणि, ए.आर अकेला (लोकगायक व लेखक) तथा डॉ. हीरालाल आलवा (संस्थापक, जय आदिवासी युवा शक्ति) को द्वितीय 'महात्मा ज्योतिबा और क्रांतिज्योति सावित्री बाई फुले बलिजन रत्न अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
दिनांक : 29 अप्रैल, 2015
समय : अपराह्न 3.30 से सायं 7.00 तक।
स्थान : डिप्टी स्पीकर हॉल, कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली। (निकट पटेल चौक मेट्रो स्टेशन।