पंतनगर में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता
भोपाल । गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय के शुभ तिवारी और कौशलेंद्र सिंह की टीम को पुरस्कार स्वरूप एक ट्रॉफी प्राप्त हुई है। जबकि इस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत कौशल के लिए कौशलेंद्र सिंह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस बार 14 और 15 जनवरी को आयोजित प्रतियोगिता का विषय था- “क्या वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाजसेवा के लिए समर्पित युवाओं के निर्माण का स्वप्न अव्यावहारिक है”। शुभ तिवारी ने विषय के पक्ष में और कौशलेंद्र सिंह ने विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किये। गत वर्ष भी इसी विश्वविद्यालय के पराक्रम सिंह और सुरभि मालू की टीम ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने विजेता टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।