सिवनी/ सिवनी बालाघाट सांसद बोधसिंह भगत ने कल अपने सिवनी प्रवास के दौरान बताया कि सिवनी जिले की पिछले कई वर्षो से लंबित आकाशवाणी केन्द्र की मांग को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है । उन्होंने कहा कि सिवनीवासियों ने लोकसभा चुनाव के समय उनसे आकाशवाणी की मांग प्राथमिकता के साथ की थी जिसे पूरा करने का आश्वासन मेरे द्वारा दिया गया था । इस मांग को लेकर अनेक बार मेरे द्वारा व्यक्तिगत और सिवनी पहुँचे प्रतिनिधि मंडल के साथ संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों से की जाती रही है सिवनी से कुछ माह पूर्व पहुँचे प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने पर वर्तमान में उपराष्ट्रपति एवं तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री वैकैया नायडू जी ने पूर्ण आश्वासन दिया था कि सिवनी को शीघ्र ही आकाशवाणी केन्द्र की सौगात दी जायेगी । माननीय नायडू जी के वायदे के अनुसार मिली सौगात पर सांसद ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये बताया कि प्रसार भारती से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी में आकाशवाणी केन्द्र की स्थापना के लिये 17 करोड़ रूपये की निविदा आमंत्रण का प्रस्ताव जारी किया गया है ।
आकाशवाणी केन्द्र स्थापना की स्वीकृति मिलने की खबर सुनते हुये जिले में हर्ष की लहर दौड़ गयी सोशल मीडिया में बधाई और आभार का क्रम शुरू हो गया ।