पटना/ साहित्योदय के संस्थापक अध्यक्ष पंकज भूषण पाठक प्रियम जी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास (पंजीकृत) साहित्योदय की बिहार इकाई का स्थापना समारोह गुरूवार को पटना स्थित श्री ब्रज किशोर स्मारक प्रतिष्ठान सदाकत आश्रम में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्योदय के संस्थापक अध्यक्ष पंकज भूषण पाठक प्रियम ने की। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अर्थशास्त्री प्रो प्रवीण कुमार , जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार और उपन्यासकार भगवती प्रसाद द्विवेदी, ज्ञान वर्धन मिश्रा और प्रतिष्ठान के सचिव डॉ सुरेंद्र जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में पटना के जाने माने लोकप्रिय कलाकार अरुण कुमार गौतम, विश्व मोहन चौधरी "सन्त" और पंकज कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
रांची से शृंगार रस की कवयित्री डॉ रजनी शर्मा चंदा, सोनपुर से रीता सिंह रॉयल, आरा से डॉ कुमारी शिल्पा, पटना से मृदुला वर्मा, रजनी प्रभा, पूजा ऋतुराज,प्रियंका, मधुरानी लाल, अंजुला, सुनीता रंजन, राम कुमार सिंह और नागेंद्र प्रसाद ने बसन्तोत्सव पर अपनी अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
मंच का संचालन साहित्योदय बिहार इकाई की प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रियंबदा मिश्रा और डॉ नमिता लोहानी ने किया।
जबकि धन्यवाद ज्ञापन पंकज प्रियम ने किया। इस अवसर पर कार्य कारिणी के संरक्षक आचार्य मिथिलेश पाण्डेय, डॉ परशुराम तिवारी और उपाध्यक्ष भावना तरवे भाव्या सहित कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।