नयी दिल्ली। मशहूर पत्रकार और टाइम्स ऑफ़ इंडिया के प्रबंध संपादक अरिंदम सेन गुप्ता का आज सुबह यहां निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे।
वे 61 वर्ष के थे। वे लंबे समय से टाइम्स ऑफ इंडिया से जुड़े हुए थे।
श्री सेनगुप्ता गत तीस साल से पत्रकारिता में सक्रिय थे और पायनियर तथा प्रोब से भी जुड़े थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और मार्क्सवादी पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
श्री मोदी ने श्री गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक कुशल संपादक थे और उनके काफी प्रशंसक थे। उन्होंने अपनी पत्रकारिता से लोगों को प्रभावित किया था।
श्रीमती गांधी ने कहा कि उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है इस खाली स्थान को भरना मुश्किल है।
श्री जेटली ने कहा कि उनके निधन से पत्रकारिता को गहरी क्षति पहुंची है। वह एक पूर्ण पेशेवर पत्रकार थे और सज्जन व्यक्ति थे। श्री येचुरी ने कहा कि वह एक सज्जन पत्रकार थे और उन्होंने कई युवा पत्रकारों को प्रेरणा दी।
मीडियामोरचा की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि ।