सिलीगुड़ी / भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी मो. मुनव्वर का कल रात सिलीगुड़ी (न्यू जलपाईगुडी, प.बंगाल) में निधन हो गया। दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। वे 54 वर्ष के थे।
वे यहां प्रचार निदेशालय में सहायक निदेशक के पद पर थे। 1993 में भारतीय सूचना सेवा में आने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के आकाशवाणी और क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय सहित विभिन्न विभागों में उन्होंने अपनी सेवाएं दी। वे आकाशवाणी, पटना के प्रादेशिक समाचार एकांश में संवाददाता के रूप में वर्षों कार्यरत रहे। उनके असामयिक निधन से मर्माहत भारतीय सूचना सेवा और प्रसार भारती परिवार के सदस्यों ने हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
वे अपने पीछे पत्नी और दो पुत्र छोड़ गये हैं।
मीडियामोरचा परिवार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि!