परिसंवाद का भी आयोजन
लखनऊ। जन संस्कृति मंच, लखनऊ के तत्ववाधान में 31 मार्च को पे्रस क्लब में संजय कुमार की सद्यः प्रकाशित पुस्तक ‘मीडिया में दलित ढूंढ़ते रह जाओगे’ का लोकार्पण अपराह्न चार बजे होने जा रहा है।
‘मीडिया में दलितों की हिस्सेदारी का सवाल’ को लेकर लिखी गयी पुस्तक पर परिसंवाद का भी आयोजन किया गया है। जसम के संयोजक कौशल किशोर ने बताया कि लोकार्पण व परिसंवाद में देश के चर्चित लेखक-पत्रकार और संस्कृतिकर्मी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि लोकार्पण के बाद पुस्तक में उठाये गये मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।