रायपुर। भारत भास्कर अवॉर्ड का आयोजन 23 अप्रेल को वृन्दावन हॉल में शाम 6 बजे होगा। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की 11 अलग अलग विधाओं के लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। दैनिक भारत भास्कर की वेब साइट www.bharatbhaskar.com भी इसी आयोजन का हिस्सा होगा। वेब साइट के समाचार सम्पादक आशीष मिश्रा हैं। भारत भास्कर के प्रधान सम्पादक संदीप तिवारी और प्रबंध सम्पादक अहफ़ाज़ रशीद ने आज इस बात की जानकारी दी। श्री तिवारी और रशीद ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री विश्वरंजन होंगे. अध्यक्षता वरिष्ठ मीडिया विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील त्रिवेदी करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में चेतन इंडस्ट्रीज़ के वॉइस प्रेसिडेंट श्री एस. के. शर्मा और शिक्षाविद व समाजसेवी डॉक्टर राकेश सॉलोमन उपस्थित रहेंगे।
दैनिक भारत भास्कर की वेब साइट इसी मौके पर एक रॉक बैण्ड समर रेन द्वारा छत्तीसगढ़ी और हिन्दी गीतों को नए अंदाज़ में पेश किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर मुमताज करेंगे। संदीप तिवारी और अहफ़ाज़ ने बताया कि पत्रकारिता पुरस्कार हर वर्ष स्वर्गीय देवेन्द्र कर की स्मृति में होगा। यह पुरस्कार इस वर्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री जयशंकर प्रसाद शर्मा "नीरव" को प्रदान किया जा रहा है. अन्य अवॉर्ड भी सम्बंधित गतिविधियों से जुड़े उन लोगों की स्मृति में होगा जो आज हमारे बीच नहीं हैं। फ़ोटो जर्नलिज़्म पुरस्कार स्वर्गीय एस. अहमद की स्मृति में वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट श्री विनय शर्मा को प्रदान किया जाएगा। फिल्म और रंगमंच का पुरस्कार स्वर्गीय हबीब तनवीर की स्मृति में वरिष्ठ निर्देशक श्री जलील रिज़वी को दिया जाएगा। स्वर्गीय कुलदीप निगम स्मृति पुरस्कार छत्तीसगढ़ के इकलौते पपेटियर श्री विभाष उपाध्याय को प्रदान किया जाएगा। अन्य पुरस्कार इस तरह से होंगे - स्वर्गीय श्रीकांत वर्मा स्मृति हिन्दी साहित्य पुरस्कार श्री संजय अलंग को , स्वर्गीय हरि ठाकुर स्मृति छत्तीसगढ़ी साहित्य पुरस्कार सुशील भोले को , समाज सेवा के लिए बढ़ते कदम के संस्थापक स्वर्गीय अनिल गुरुबक्षाणी स्मृति पुरस्कार श्री फैज़ खान को, छत्तीसगढ़ में संगीत की अलख जगाने वालीं स्वर्गीय अनिता सेन स्मृति पुरस्कार श्री शरद अग्रवाल को, कला और अभिनय के लिए पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्माता स्वर्गीय विजय पाण्डे स्मृति पुरस्कार वरिष्ठ कलाकार शिवकुमार दीपक को, इ. टी. वी. के कैमरामेन स्वर्गीय संजय दास स्मृति इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का पुरस्कार माधवी श्रीवास को और खेल विधा के लिए स्वर्गीय विजय हिन्दुस्तानी स्मृति पुरस्कार फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुप्रिया कुकरेती को प्रदान किया जाएगा।