पटना। रोटरी कलब पटना द्वारा छात्राओं की सुविधा के लिए एन एस एस कार्यालय में सैनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन लगाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल प्रो तपन कुमार शान्डिल्य ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्राओं को होने वाली दिक्कतों का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस मशीन के लग जाने से उन्हें आसानी होगी। उन्होंने छात्राओं को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
इस अवसर पर एन एस एस की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कीर्ति, रोटरी की पूर्व गवर्नर प्रो. बिन्दु सिंह, बरसर प्रो. मनोज कुमार, प्रो संतोष कुमार रोटरी पाटलिपुत्र के अध्यक्ष विनोद चौधरी, सचिव सुषमा रिटोलिया तथा रोटरी के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्राएं मौजूद थीं।