नई दिल्ली। आकाशवाणी के पूर्व महानिदेशक रहे हिन्दी के वरिष्ठ लेखक लीलाधर मंडलोई को भारतीय ज्ञानपीठ का नया निदेशक बनाया गया है। 60 वर्षीय श्री मंडलोई प्रसिद्ध लेखक रवीन्द्र कालिया की जगह निदेशक का स्थान लेंगे।
श्री मंडलोई के कई कविता संग्रह और आलोचना की पुस्तकें छप चुकी हैं। उन्हे शमशेर सम्मान, रजा सम्मान, वागेश्वरी पुरस्कार आदि मिल चुका है। उन्होने कई वृत्तचित्रों का भी निर्माण किया है।
श्री मंडलोई पिछले साल ही आकाशवाणी के महानिदेशक पद से सेवानिवृत हुये हैं। वे दूरर्दशन के भी महानिदेशक रह चुके हैं।