पटना/ NIT कॉलेज में विनोद दूबे के उपन्यास “इंडियापा” का लोकार्पण उपन्यासकार एवं कहानीकार श्री शिवदयाल जी के कर कमलों द्वारा हुआ |
विनोद मर्चेंट नेवी में कैप्टेन हैं और वर्तमान में सिंगापुर में कार्यरत हैं |
प्रेम, परंपरा और संस्कृति पर केन्द्रित विनोद जी के इस प्रथम उपन्यास को हिन्दयुग्म ने प्रकाशित किया है |
इस अवसर पर मुख्या अतिथि कथाकार शिवदयाल ने कहा कि ने भाषा की बदलती तस्वीर और साहित्य में व्यावहारिक भाषा के उपयोग पर ध्यान नेने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि इण्डियापा युवा वर्ग को केंद्र में रख कर जिस तरह से लिखा गया है उससे नई पीढ़ी को फायदा मिलेगा। लेखक विनोद दुबे ने पुस्तक पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पुस्तक युवा सोच को दिशा देता है। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में कवि विभाकर जी भी उपस्थित थे ।
ये उपन्यास अमेज़न की वेबसाइट पर उपलब्ध है |