सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने की ऑनलाइन फिल्म प्रमाणन प्रणाली की शुरूआत
नयी दिल्ली/ केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से ऑनलाइन फिल्म प्रमाणन प्रणाली ‘ई-सिनेप्रमाण’ की शुरूआत की गयी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने यहां ई सिनेप्रमाण की शुरूआत करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया के स्वप्न को पूरा करने की दिशा में ऑनलाइन फिल्म प्रमाणन प्रणाली से फिल्म को सेंसर प्रमाणपत्र देने की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और अधिक प्रभावी बनेगी।
उन्होंने कहा कि फिल्म प्रमाणन प्रणाली को ऑनलाइन करने का मकसद कामकाज में व्यक्तियों की जरूरत को कम से कम करना है। इससे सीफीएफसी का कार्यालय में कागज का इस्तेमाल बंद होगा और सीबीएफसी के अधिकारियों और आवेदक फिल्म निर्माताओं के बीच फिल्म के प्रमाणन के लिए होने वाली पूरी प्रक्रिया की प्रगति पर निगाह रखी जा सकेगी।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़, मंत्रालय सचिव अजय मित्तल और अतिरिक्त सचिव जयश्री मुखर्जी, सीबीएफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव और फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष मनमोहन सरीन उपस्थित थे।