चुनाव आयोग ने 326 मामलों को पाया सही
नयी दिल्ली। चुनाव आयोग को इस बार लोकसभा चुनाव में अब तक पेड न्यूज के 854 मामलों के संबंध में शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों का अध्ययन करने के बाद आयोग ने पेड न्यूज के 326 मामलों को सही पाया है। इस मामलों में संबद्ध उम्मीदवारों को नोटिस भी भेजे गये हैं।
पांच मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद 45 से अधिक दिनों में आयोग को पेड न्यूज की ये शिकायतें मिली हैं। आयोग के अधिकारियों के अनुसार ऐसी शिकायतें देशभर से प्राप्त हुई है। राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों के अलावा अन्य लोगों ने भी आयोग के पास इस संबंध में शिकायतें भेजी हैं।
गौरतलब है कि आयोग ने 7 मार्च को ही सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित क्षेत्रों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में फिर से निर्देश जारी किया था। आयोग ने 27 अगस्त 2012 को इस संबंध में निर्देश जारी किया था।
7 मार्च को जारी निर्देश में संशोधन करके आयोग ने यह भी कहा था। पेड न्यूज के मामले में जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब निर्वाचन अधिकारी को दिया जाना चाहिए और अगर वह इसका जवाब नहीं देता है तो मीडिया निगरानी समिति इस संबंध में निर्णय लेगी।