मुजफ्फरपुर / आज रजिस्ट्रार ऑफ़ न्यूज़पेपर्स फॉर इंडिया (आर एन आई ) की टीम ने पत्र सूचना कार्यालय (पी आई बी ) के नेतृत्व में प्रातः कमल अख़बार के कार्यालय पहुंच उसके प्रकाशन का जायजा लिया। खबर मिली है कि अखबार का दफ्तर बंद था और यहां टीम को संपादक राहुल आनन्द भी नही मिला। उससे फोन पर बात भी नही हुई। हालाँकि राहुल आनन्द ने शाम 5 बजे टीम से मुलाकात करने की बात कही है ।
आर एन आई की जांच के दौरान आज सीबीआई ने भी पत्र के प्रकाशन का जायजा लिया। सीबीआई मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले की जाँच कर रही है।
मुजफ्फरपुर की मीडिया भी मौके पर मौजूद थी ।
गौरतलब है कि बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले में प्रातः कमल का नाम सामने आया है। कांड में आरोपी ब्रजेश ठाकुर से जुड़े अख़बारों की जाँच की जा रही है। फिलहाल, अखबार का संपादक राहुल आनंद है जो ब्रजेश ठाकुर का बेटा है।
इससे पहले 30 जुलाई को ही पीआईबी ने ब्रजेश ठाकुर को मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों की सूची से हटा दिया था। पीआईबी ने ब्रजेश ठाकुर के कारनामों के मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उसे मीडियाकर्मियों की इस सूची से हटाया।