नई दिल्ली । भारतीय महिला पत्रकारों की संस्था, इंडियन वीमेन प्रेस कॉर्प वाणी
प्रकाशन के साथ मिलकर हिंदी कहानी प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है।
इसके पहले अंग्रेजी में भी कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसे
भरपूर सराहना मिली। इसी के मद्देनजर व्यापक हिंदी पट्टी को ध्यान में रखते
हुए हिंदी कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
कहानी प्रतियोगिता की थीम है--समकालीन समाज में संबंधो की बदलती परिभाषा। कहानी की शब्द संख्या अधिकतम 3.000 हो। प्रतियोगिता में तीन कहानियों को पुरुस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार-11,000 रुपये,दूसरा एवं तीसरा पुरस्कार-7.000 रुपये। पुरस्कार के लिए कहानियों का चयन करेंगी देश की जानी मानी महिला कथाकारो की तीन सदस्यीय ज्यूरी चयनित करेगी।
कहानी मौलिक एवं अप्रकाशित होनी चाहिए। किसी भी प्रतियोगिता में पुरस्कृत कहानी पर विचार नहीं किया जाएगा। इसका स्पष्ट उल्लेख एक पत्र में करें। बाद में चुनिंदा कहानियों का एक संकलन वाणी प्रकाशन से प्रकाशित किया जाएगा, जो अगले साल होने वाली विश्व पुस्तक मेले में धूमधाम से रिलीज होगी। यह प्रतियोगिता सभी महिला रचनाकारो के लिए खुली है सिर्फ हमारे क्लब की पदाधिकारी और मैनेजिंग कमिटि की सदस्य भाग नहीं ले सकतीं।
सभी रचनाकारो से अनुरोध है कि वे अपनी कहानी के दो टाइप प्रिंट इस पते पर भेजें--Indian Women's Press Corps, (Hindi Story Competition), 5 Windsor Place, New Delhi- 110001. कहानी के साथ आपका नाम, पता और मोबाइल न. साफ साफ लिखा होना चाहिए। साथ ही आप कहानी ईमेल पर भी भेजे। ईमेल पता है--iwpchindistory@gmail.com
कहानी सिर्फ यूनीकोड, चाणक्य और क्रुतिदेव फॉन्ट में टाइप हो- कहानी भेजने की अंतिम तारीख--15 नवंबर,2012 है। (प्रेस रिलीज)