नई दिल्ली/ उमाकांत लखेड़ा प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हुए चुनावों के परिणाम रविवार शाम को जारी हो गए। हिंदुस्तान के राष्ट्रीय ब्यरो प्रमुख रहे उमाकांत लखेड़ा प्रतिद्वंदी द एशियन एज के ब्यूरो हेड संजय बसक को हरा अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
उपाध्यक्ष पद पर शाहिद अब्बास ने न्यूज़ 18 की सीनियर एडिटर पल्लवी घोष को हराया। महासचिव पद पर यूएनआई के विनय कुमार जीते, जबकि संयुक्त सचिव पद पर डीएनए के पत्रकार रहे चंद्रशेखर लूथरा। इन चुनावों में 16 पद मैनेजिंग कमेटी पद के लिए भी थे. जिसमें से लखेड़ा-विनय-ज्योतिका पैनल के 12 उम्मीदवारों को जीत मिली, वहीं संजय बसक पैनल के 4 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।