मीडिया अध्ययन विभाग का छात्र है अमृत राज
मोतिहारी। कहते हैं अगर नीयत मजबूत हो तो मंजिल दूर नहीं होती। मेहनत और लगन से ही सफलता संभव है। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) के मीडिया अध्ययन विभाग के बैच 2019-2021 के विद्यार्थी अमृत राज का सलेक्शन एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान में बतौर रिपोर्टर हुआ है। मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि अमृत कोरोना काल से ही मोतिहारी के मीडिया संस्थान में प्रैक्टिस करता था। उसकी कड़ी मेहनत, विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं उसे चाहने वालों के आशीर्वाद से पटना के एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के लिए सलेक्शन हुआ। इससे विभाग और विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है।
शनिवार को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आनंद प्रकाश ने इस सफलता पर अमृत राज एवं विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा एवं शिक्षकों को बधाई दी। मीडिया अध्ययन विभाग की इस सफलता पर शिक्षकों एवं अमृत राज द्वारा नव नियुक्त कुलपति को बुके देकर सम्मानित भी किया गया। अपने आशीर्वचन में कुलपति जी ने कहा कि मीडिया अध्ययन विभाग इसी प्रकार निरंतर तरक्की करें, यही मेरी शुभकामनाएं है। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और वह जनता के सच्चे हितैसी के रूप में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
इस मौके पर मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा, डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. सुनील दीपक घोडके एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।