पीजी पाठ्यक्रम के लिए 18 जून तक कर सकते हैं आवेदन
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयूबी), मोतिहारी में विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों सहित मीडिया अध्ययन विभाग में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आयोजित इस प्रकिया में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून, 2022 है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.nta.nic.in या www.mgcub.ac.in पर उपलब्ध हैं।
मीडिया अध्ययन विभाग में इस वर्ष कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी) 2022 के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। पीजी डिग्री में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 'सीयूईटी पीजी' परीक्षा देनी होगी। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में होगा।
मीडिया अध्ययन विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि विभाग के पास उच्च अनुभव युक्त शिक्षकों की टीम है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ब्रोसर में अंकित प्राप्तांक के अनुसार स्नातक की डिग्री है, वे प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र अपनी स्नातक की डिग्री के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर परीक्षा में शामिल हुए हैं या हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं। चयन होने पर ऐसे विद्यार्थियों को अपनी अंकपत्र और प्रमाण पत्र की प्रति प्रस्तुत करनी होगी।
डॉ. झा के अनुसार किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए पता एवं विभाग के अधिकृत व्हाट्सएप समूह https://m.facebook.com/Department-of-Media-Studies-MGCUB-Motihari-104452842160786/?__tn__=%2As-R पर भी संपर्क किया जा सकता है।